Hanuman Ji ⚡
वायुदेव के अंश होने की वजह से नन्हें मारुति ने एक बार उड़ते हुए सूरज को फल समझ कर खा लेते हैं जिसके कारण पूरी दुनिया में अंधेरा छा जाता है। पूरी दुनिया को अंधकार से छुड़ाने के लिए देवराज इंद्र ने अपने वज्र से मारुति के चेहरे पर वार किया जिसके कारण मारुति ने सूरज को उगल तो दिया। लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि एक छोटे से बच्चे ने वज्र का प्रहार झेल लिया। अपने जबड़े पर वज्र का प्रहार झेलने की वजह से उनका नाम हनुमान पड़ा जहाँ हनु का अर्थ होता है जबड़ा। ज़रा सोचिए जिनके नाम के पीछे की कहानी ही इतनी रोचक है, उनके जीवन से जुड़ी अन्य कहानियों भी कितनी रोचक होंगी? हनुमान जी के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों को जानने के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ । जय श्री राम
Comments
Post a Comment