सौरभ की हत्या करके मुस्कान और साहिल ने शव के टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल डाल दिया था। अब इसी नीले ड्रम को लेकर मीम वायरल हो रहे हैं

मेरठ के सौरभ की हत्या में रोज नए-नए राज से पर्दा उठ रहा है। ये हत्या बिखरते परिवारों और गिरते सामाजिक मूल्यों की भयावह तस्वीर पेश करती है। रियल में आंसू और अफसोस है और दूसरी तरफ वारदात में प्रयोग किए गए नीले ड्रम पर बनाई जा रही रील लोगों को गुदगुदा भी रही है। मीम्स बनाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ड्रम खूब वायरल हो रहा है।

आरोपियों ने सौरभ की लाश छिपाने के लिए ड्रम का इस्तेमाल किया। लाश रखी और ऊपर से सीमेंट व डस्ट का घोल डाल दिया। राज खुला तो सब हैरान। आरोपी जेल चले गए और अब वारदात की रोज नई-नई परतें लोगों के सामने खुल रही हैं।

मोबाइल पर रील के दौर में समाज में चर्चित होने वाले मुद्दों पर कंटेंट तैयार किया जा रहा है। हंसी मजाक के लिए बनाए जा रहे वीडियो में कोई रसोई में ड्रम देखकर डर रहा है तो कोई ट्रैक्टर पर ड्रम रखकर निकलता तो पुलिस सवाल उठाती है।
 
दिल दहला देने वाली सौरभ की हत्या में अब वायरल हो रहे ड्रम पर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं। मेरठ, बिजनौर, बागपत और मुजफ्फरनगर के अलावा हरियाणा, राजस्थान और पूर्वांचल में भी नीले ड्रम पर खूब वीडियो तैयार किए गए हैं।
 
क्या है इस नीले ड्रम की कहानी

मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान लाश छिपाने के लिए बाजार से नीला ड्रम लेकर आई थी। इसी में लाश छिपाकर मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया। इसके बाद दोनों प्रेमी घूमने के लिए हिमाचल निकल गए थे। पुलिस पहुंची तो ड्रम को कटवाकर जांच कराई और लाश बाहर निकाली थी।
 
फेसबुक पर भी ट्रेंड कर रहा ड्रम

मुजफ्फरनगर। सिर्फ रील ही नहीं, बल्कि फेसबुक पोस्ट पर भी नीले ड्रम की पोस्ट खूब ट्रेंड में है। किसी ने रेहड़े पर ले जाए जा रहे ड्रम के फोटो पोस्ट किए तो किसी ने दुकानों पर रखे ड्रम के। खूब सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

Comments

Popular Posts